Reliance Acquire Alia Bhatt Company: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस (Reliance) जल्द ही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) की कंपनी एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) को खरीद सकती है. इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित रिलायंस ब्रैंड्स (Reliance Brands) ने इसके लिए आलिया भट्ट से बातचीत भी शुरू कर दी है.
350 करोड़ में होगी डील !
खबर है कि ये डील लगभग 300 करोड़ से 350 करोड़ रुपये में अगले 10 दिनों में फाइनल हो सकती है. इस डील के बाद रिलायंस रिटेल के किड्सवियर पोर्टफोलियो को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: क्या सोने और चांदी के रेट में हुआ बदलाव? खरीदने से पहले देखें आज का भाव
बता दें कि आलिया भट्ट की कंपनी Ed-a-Mamma की साल 2020 में शुरूआत हुई थी और थोड़े से समय में ही इस कंपनी ने चाइल्ड वियर के बाजार में अच्छा-खासा नाम कमा लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एड-ए-मम्मा 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्रांड है और मुख्य रूप से ऑनलाइन बेचा जाता है.