Reliance Capital: बिक सकती है अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल, 80 करोड़ डॉलर जुटाएगा हिंदुजा ग्रुप

Updated : Oct 10, 2023 11:27
|
Editorji News Desk

Reliance Capital: भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी के बिजनेस का क्राउन रही ‘रिलायंस कैपिटल’ (Reliance capital) भी बिकने वाली है. इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए ‘हिंदुजा ग्रुप’ (Hinduja Group) ने सबसे बड़ी बोली लगाई है. इसके लिए ग्रुप की योजना 80 करोड़ डॉलर यानी 6560 करोड़ रुपये जुटाने की है. हिंदुजा ग्रुप ने ये रकम जुटाने के लिए निजी क्रेडिट फंड्स के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है.

बता दें कि रिलायंस कैपिटल फिलहाल एनसीएलटी में इनसॉलवेंसी प्रोसेस यानी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है. हिंदुजा ग्रुप ने कंपनी के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है लेकिन अभी ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इससे पहले टॉरेंट इन्वेस्टमेंट ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी. बता दें कि रिलायंस कैपिटल ने 22,000 करोड़ रुपये के लोन के भुगतान में डिफॉल्ट किया था जिसके बाद नवंबर 2021 में उसे डेट रिजॉल्यूशन के लिए भेजा गया था. अभी नए अपडेट में रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की सब्सिडियरी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Reliance General Insurance Company) को डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) की तरफ से 922.58 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें: डेटा सेंटर के बिजनेस में अडानी के बाद अंबानी की भी एंट्री, ब्रुकफील्ड से मिलाया हाथ

RBI ने टेकओवर की रिलायंस कैपिटल

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल एक शेडो बैंक की तरह काम करती थी. साल 2021 में रिलायंस कैपिटल को केंद्रीय बैंक (RBI) ने टेकओवर कर लिया था. केवल कुछ सालों के भीतर ही देश में 5 बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) का डिफॉल्ट होना बड़ी वजह रही थी.

हिंदुजा समूह का कारोबार

हिंदुजा समूह का कारोबार फाइनेंशियल सविर्सेज से लेकर केमिकल्स और रियल एस्टेट सेक्टर में फैला हुआ है. जुलाई में इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर दी थी कि रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए हिंदुजा समूह करीब 1 अरब डॉलर का फंड जुटा रहा है. इस ग्रुप का कारोबार 38 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. 

ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी को कंगाल बनाने वाली कंपनी के शेयरों में 1650% का उछाल, इतनी हुई शेयर प्राइस

 


 

Anil Ambani

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study