E-Rupee: रिलायंस जनरल इंश्योरेंस देश की ऐसी पहली जनरल इंश्योरेंस कंपनी (General Insuarance Company) बन गई है जिसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल करेंसी ई-रुपी (e-rupee) में प्रीमियम पेमेंट करने की मंज़ूरी दी है. कंपनी ने इस काम के लिए यस बैंक (Yes Bank) के साथ पार्टनरशिप की है.
ई-रुपी में पेमेंट करने के लिए ज़रूरी है कि कस्टमर के पास एक्टिव ई-वॉलेट (e-Wallet) हो. ये वॉलेट किसी भी बैंक का हो सकता है. कस्टमर को बस रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के ई-रुपी QR कोड को स्कैन करना होगा और इंस्टेंट पेमेंट हो जाएगा.
बता दें कि आरबीआई ने 1 दिसंबर 2022 को SBI, ICICI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक की पार्टनरशिप में रिटेल ई-रुपी का पायलट लॉन्च किया था। इसे क्लोज्ड यूजर ग्रुप (Closed User Group) यानि कि चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किया गया था. शुरुआत में इसको केवल मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में ही लॉन्च किया गया था। बाद में इसे अन्य शहरों, बैंक और यूजर्स के लिए भी एक्सटेंड किया जा सकता है.
ई-रुपी फिज़िकल करेंसी रुपये का ही इलेक्ट्रॉनिक रूप है. इसकी वैल्यू भी मौज़ूदा करेंसी के बराबर होती है. ये करेंसी दो तरह की होती है- सीबीडीसी होलसेल और सीबीडीसी रिटेल. बता दें कि यह डिजिटल रुपी किसी बैंक अकाउंट की जगह ऐसे वॉलेट में रखी जाती है किसी बैंक या सर्विस प्रोवाइडर से जुड़ा होता है.