Reliance Industries Demerger: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL ने मुख्य कंपनी से अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज बिज़नेस (Financial Services Business) को अलग करने की तैयारी कर ली है. शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलांयस स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट (Reliance Strategic Investment) यानी RSIL के डिमर्जर को मंज़ूरी दे दी है. डिमर्जर के बाद इस कंपनी का नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) रखा जाएगा. ये डिमर्जर शेयर-स्वैप अरेंजमेंट के ज़रिए किया जाएगा.
आरआईएल की रेगुलर फाइलिंग के मुताबिक, अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और इक्विटी शेयरहोल्डर्स ने डिमर्जर के फेवर में 99.9994% और सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने 100 फीसदी वोट किया. रिपोर्ट के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अक्टूबर तक स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर लिस्ट हो सकती है और केवी कामथ इस नई कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन (Non-executive chairman) के तौर पर नियुक्त किए जायेंगे.