Reliance Industries Bond Sale: भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे बड़ी बॉन्ड सेल लाने का फैसला किया है. इस बॉन्ड सेल के जरिए कंपनी मार्केट से करीब 20 हज़ार करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन बॉन्ड्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल होगा. बीएसई (BSE) के बॉन्ड प्लेटफॉर्म पर 9 नवंबर को 10.30 से लेकर 11.30 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक बुक मैकेनिज्म के अंतर्गत इन बॉन्ड्स की नीलामी की जाएगी. क्रिसिल (Crisil) और केयर रेटिंग्स (Care Ratings) ने इन्हें स्टेबल आउटलुक के साथ AAA रेटिंग दी है.
इस इश्यू का बेस साइज 10 हजार करोड़ रुपये और ग्रीन शू ऑप्शन 10 हजार करोड़ रुपये होगा.
ये भी पढ़ें: डेटा सेंटर के बिजनेस में अडानी के बाद अंबानी की भी एंट्री, ब्रुकफील्ड से मिलाया हाथ
अगर रिलायंस का ये रुपए बॉन्ड सेल ऑफर पूरा होता है तो 2020 के बाद कंपनी का ये अब तक का सबसे बड़ा रुपए-बॉन्ड ऑफर होगा. इससे पहले रिलायंस से अप्रैल 2020 में 5 साल के बॉन्ड जारी कर 2795 करोड़ रुपये जुटाए थे. नए बॉन्ड्स से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल हालिया कर्ज को रीस्ट्रक्चर करने पर किया जाएगा.
रिलायंस इंड्स्ट्रीज अपने ऑयल, गैस कारोबार के अलावा टेलीकॉम, रिटेल, एनर्जी और फाइनेंस का बिज़नेस बढ़ाना चाहती है. ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए पैसे जुटाना ज़रूरी हो गया है.
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को चार दिन में जान से मारने की तीसरी धमकी मिली, इस बार मांगे 400 करोड़