अगर आप पेट्रोल पंप डीलर बनना चाहते हैं तो आपके पास काफी सुनहरा मौका है. जियो-बीपी (Jio-BP) रिटेल आउटलेट डीलर बनने का मौका लेकर आया है.
यह भी पढ़ें: सरकार ने जारी किया गाड़ी चलाने का नया नियम, गाड़ियों पर Fitness certificate दिखाना हुआ जरूरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी के बीच का जॉइंट वेंचर 'रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेडट' जियो-बीपी ब्रांड नेम के तहत ऑपरेट करता है.
जियो-बीपी ग्रोथ एंटरप्रेन्योर्स की तलाश में है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों की जिनके पास म्यूनिसिपल लिमिट्स/शहरी इलाकों, नेशनल/स्टेट हाइवेज के आसपास खुद की जमीन है.
जियो-बीपी डीलर बनने के लिए अहम रिक्वायरमेंट्स
खुद की जमीन (शहरी 1200 वर्ग मीटर, नेशनल/स्टेट हाइवे- 3000 वर्ग मीटर व अन्य रोड के आसपास 2000 वर्ग मीटर)
अनुमानित निवेश 2 करोड़ रुपये से ज्यादा
जमीन की लॉन्ग लीज
कैसे करें अप्लाई
जियो-बीपी रिटेल आउटलेट डीलर बनने के लिए https://partners.jiobp.in/ पर विजिट करके 'एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट' को सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह एक फॉर्म है, जिसमें नाम, राज्य, जिला, लोकेशन, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी विभिन्न जानकारियां भरनी होंगी. आवेदक चाहें तो jiobp.dealership@jiobp.com पर ईमेल भी कर सकते हैं. या फिर वॉट्सऐप नंबर 7021722222 पर 'Hi' लिखकर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.