देश में तेजी से बढ़ते क्विक डिलिवरी मार्केट में अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए Reliance retail ने, बैंगलुरु से संचालि फर्म Dunzo में 200 मिलियन डॉलर यानी कि लगभग 14,88 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के साथ रिलायंस रिटेल (Reliance retail) के पास डुंज़ो (Dunzo) की 25.8 फीसदी हिस्सेदारी आ गई है. फंडिंग के अलावा रिलायंस और डुंज़ो के बीच कुछ व्यवसायिक साझेदारी भी की जाएगी.
ये भी पढें: BMW ने लॉन्च किया अपने आप रंग बदलने वाला अनोखा पेंट
डुंज़ो रिलायंस रिटेल के खुदरा स्टोरों के लिए हाइपर लोकल लॉजिस्टिक और ओमनी चैनल क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही डुंज़ो, Jio Mart के मर्चेंट नेटवर्क के लिए लास्ट माइल डिलिवरी की सुविधा भी देगा. डुंज़ो (Dunzo) क्विक डिलिवरी करने वाली एक प्रमुख और अग्रणी कंपनी है, जिसके पास 50 बिलियन डॉलर से अधिक की बाजार क्षमता मौजूद है. मौजूदा वक्त में इसका नेटवर्क भारत के सात मेट्रो शहरों में उपलब्ध है.