रिलायंस रिटेल एक नया रिटेल स्टोर ब्रांड स्मार्ट बाजार (Reliance Smart Bazaar) खोलने जा रहा है जो बिग बाजार की जगह लेगा. यानी फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार (Big Bazaar) आटलेट्स अब स्मार्ट बाजार के नाम से जाने जाएंगे. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलांयस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट करीब 950 जगहों पर अपने खुद के स्टोर्स खोलेगी. ये सभी स्टोर्स वो हैं जिन्हें रिलांयस ने फ्यूचर ग्रुप को सब लीज किया था.
ये भी देखें । Paytm Payments Bank : RBI का निर्देश- ‘तुरंत बंद करो’ नए कस्टमर्स जोड़ना
रिपोर्ट्स की मानें तो फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के किराया ना चुका पाने की वजह से रिलांयस ने इन स्टोर्स को टेक ओवर करने का फैसला किया है. वहीं ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप के बीच जारी विवाद भी अब कोर्ट के बाहर सुलझने के आसार दिखने लगे हैं. दरअसल, अमेजन ने कानूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए बातचीत का प्रस्ताव रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाद के हल के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है.