Reliance Jio IPO: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, Reliance Jio, जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक गर्मियों का मौसम बीतने के साथ ही Reliance के मुखिया Mukesh Ambani इसका ऐलान कर करते हैं. जिओ के साथ Reliance Retail के IPO लॉन्चिंग की भी खबरें हैं.
द हिंदू बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक, Reliance, जिओ और रिलाइंस रिटेल के IPO के जरिए मार्केट से करीब 50 हजार-75 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है.
यह भी पढ़ें: Indian Railway ने देश को बिजली संकट से बचाने के लिए कैंसल की 670 पैसेंजर ट्रेनें
बता दें कि, इस वक्त Reliance Jio, 400 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी, टेलीकॉम कंपनी है. वहीं रिलाइंस रिटेल किराना, कपड़ा, जूते-चप्पल और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स जैसे सामानों की बिक्री करती है. इसके देस भर में, 14 हजार 500 स्टोर्स हैं.