RIL gujarat green project: देश के सबसे रईस आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Industries अब ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपने पैर जमाने की तैयारी कर रही है. Reliance इस सेक्टर में लाखों करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे कि 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार हासिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अब पाकिस्तान भी बैन करना चाहता है Cryptocurrency, जानिए आखिर किस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला!
Reliance Industries ने गुरुवार को गुजरात सरकार के साथ एक MoU पर साइन किया. ये MoU वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2022 (Vibrant Gujrat Summit 2022) के लिए प्रमोशनल एक्टिविटी के तौर पर साइन किया गया है. इसके हिसाब से कंपनी गुजरात में ग्रीन एनर्जी और अन्य प्रोजेक्ट्स में कुल 5.95 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Reliance के मुताबिक वह अगले 10 से 15 साल में 100 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पॉवर प्लांट और ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम डेवलप करने पर 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे गुजरात को नेट जीरो और कार्बन मुक्त राज्य बनाने में मदद मिलेगी. Reliance लघु और मझोले उद्योगों (MSME) की मदद के लिए एक इको-सिस्टम भी बनाएगी.