Jiomart : रिलायंस ग्रुप जल्द करेगा क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री. मुकेश अंबानी की कंपनी की एंट्री से इस मार्केट में कंपटीशन बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल क्विक कॉमर्स मार्केट में Blinkit दूसरे ब्रांड्स से आगे है. रिलायंस JioMart के जरिए इस मार्केट में एंट्री करेगी. कंपनी शुरुआत में कुछ गिने चुने शहरों में अपनी सर्विस को शुरू करेगी.
Quick Commerce सेक्टर तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इस क्षेत्र में कई बड़े ब्रांड्स पहले से मौजूद हैं जिसमें Blinkit, BigBasket, Instamart और Zepto जैसे ब्रांड पहले ही काफी हद तक मार्किट कैप्चर कर चुके हैं. ये कंपनियां अभी बड़े शहरों में ही अपनी सर्विस ऑफर करती है. वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी क्विक मार्केट में एंट्री करने से इस क्षेत्र में ग्राहकों के लिए कई नए ऑफर्स और सुविधाएं मिलने की आशंका जताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Reliance Jio Mart जल्द ही इस मार्केट में रि-एंट्री कर सकता है. हालांकि, कंपनी शुरुआत में 7 से 8 शहरों में ही फोकस करेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1000 शहरों तक पहुंचाया जाएगा. कंपनी दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में इस सर्विस को जल्द शुरू कर सकती है. कंपनी ने 30 मिनट में सामान डिलीवरी करने पर टार्गेट रखा है. जहां Blinkit, Zepto और Swiggy 10 से 15 मिनट में ग्रॉसरी और नॉन-ग्रॉसरी आइटम डिलीवर करते हैं. वहीं Jio Mart ने 30 मिनट का टार्गेट रखा है. शुरुआत में कंपनी सिर्फ ग्रॉसरी ही डिलीवर करेगी. हालांकि, बाद में इसे दूसरे सेक्टर में भी एक्सपैंड किया जाएगा.
फिलहाल इस मार्केट में Blinkit का दबदबा है. कंपनी के पास क्विक कॉमर्स सेक्टर का लगभग 40 से 45 फीसदी मार्केट शेयर है. रिलायंस की तरह ही Flipkart भी इस सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी में है. क्विक कॉमर का कॉन्सेप्ट तेजी से पॉपुलर हो रहा है. युवाओं को ये मार्केट प्लेस ज्यादा पसंद आ रहा है, जहां से कुछ ही मिनट में उन्हें सामान मिल जाता है.
रिलायंस ग्रुप जल्द करेगा क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री. मुकेश अंबानी की कंपनी की एंट्री से इस मार्केट में कंपटीशन बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल क्विक कॉमर्स मार्केट में Blinkit दूसरे ब्रांड्स से आगे है. रिलायंस JioMart के जरिए इस मार्केट में एंट्री करेगी. कंपनी शुरुआत में कुछ गिने चुने शहरों में अपनी सर्विस को शुरू करेगी.