relief from inflation: जल्द ही गेहूं और आटे (wheat and flour) की बढ़ती कीमतों पर रोक लग सकती है. खबर है कि सरकार अपने बफर स्टॉक (buffer stock) से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचेगी, ताकि गेहूं और आटे की कीमतों को कंट्रोल किया जा सके. इस समय देश में आटे की औसत कीमत बढ़कर करीब 38 रुपये प्रति किलो हो गई है.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक केंद्रीय खाद्य मंत्रालय (Union Food Ministry) ओपन मार्केट सेल स्कीम (open market sale scheme) के तहत 30 लाख टन गेहूं का स्टॉक आटा मिलों और व्यापारियों को बेचेगा. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने 19 जनवरी को कहा था कि गेहूं और आटे की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सरकार जल्द ही बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाएगी.