RBI Hike Repo Rate: अगर आपने किसी भी तरह का कोई लोन लिया है तो बहुत जल्द आपकी EMI बढ़ने वाली है. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट (Repo Rate) में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की और इसे 4 से बढ़ाकर 4.4 फीसदी कर दिया. RBI की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर अब आपके लोन की EMI पर भी पड़ना तय है.
ये भी पढ़ें| Repo Rate Hiked: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी, महंगा हो जाएगा Loan लेना
आपकी जेब ऐसे कटेगी || ( Repo Rate Impact )
एक उदाहरण के तौर पर देखें तो- अगर बैंक भी 40 बेसिस पॉइंट की इस बढ़ोतरी को अपने ग्राहकों पर थोप देता है, तो आपके लोन का रेट 6.7% से 7.1% हो जाएगा. यानी 50 लाख लोन लेने वाले शख्स की EMI हर महीने 1196 रुपये बढ़ जाएगी. यानी आपको हर महीने करीब बारह सौ रुपए की चपत लगेगी.
क्या होता है रेपो रेट? || ( What is Repo Rate? )
रेपो रेट जिस रेट पर RBI कमर्शियल बैंकों और दूसरे बैंकों को लोन देता है, उसे रेपो रेट कहते हैं. रेपो रेट कम होने का मतलब ये है कि बैंक से मिलने वाले लोन सस्ते हो जाएंगे. वहीं रेपो रेट बढ़ने से ज्यादातर सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं.