Retail Inflation in August 2022: लगातार तीन महीने तक गिरावट के बाद अगस्त के महीने में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) बढ़कर 7 फीसद पर पहुंच गई है. यह आंकड़ा जुलाई में 6.71 फीसद पर था. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. बता दें कि यह लगातार आठवां महीना है, जब खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर रिजर्व बैंक की अपर लिमिट यानी 6 फीसद के ऊपर बनी हुई है.
इसे भी देखें- Zomato Biryani Order: जोमैटो के शेयरहोल्डर के साथ 'धोखा', बिरयानी ऑर्डर करने पर मिला 'तीखा' सालन
आपको बता दें कि खाने का सामान महंगा होने के कारण खुदरा महंगाई दर अगस्त (Retail Inflation Rate August 2022) महीने में बढ़कर सात फीसद पर पहुंच गई. आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर (Inflation Rate) अगस्त में 7.62 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 6.69 प्रतिशत पर थी. वहीं पिछले साल अगस्त की बात करें तो यह 3.11 प्रतिशत पर थी.
सरकार ने आरबीआई (RBI) को रिटेल इंफ्लेशन रेट (Retail Inflation Rate) को दो फीसद से छह फीसद के बीच रखने की जिम्मेदारी दी है. वहीं, खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) का आंकड़ा अभी भी आरबीआई के टोलरेंस बैंड (RBIs Tolerance Band) के अपर लिमिट 6 फीसद से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि आरबीआई (RBI) फिर से रेपो रेट (Repo Rate) में एक चौथाई फीसद की बढ़ोतरी कर सकता है. रेपो रेट (Repo Rate) को 5.40 फीसद से बढ़ाकर 5.65 फीसद तक किया जा सकता है.
इसे भी देखें- India's Best Business School: भारत के सबसे अच्छे बिजनेस स्कूल के रूप में इस संस्थान को मिली मान्यता