महंगाई के मोर्चे पर राहत (Relief on inflation front) की खबर है. दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) घटकर एक साल के निचले लेवल (lower level) 5.72 फीसदी पर आ गई है. नवंबर में ये 5.88 फीसदी पर थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में महंगाई में कमी दिखी है.
राहत की बात ये भी है कि नवंबर के बाद दिसंबर महीने में भी खुदरा महंगाई दर आरबीआई (Reserve Bank of India) के टोलरेंस बैंड अपर लेवल 6 फीसदी के नीचे बना हुआ है. RBI ने 2 से 6 फीसदी महंगाई दर का टोलरेंस बैंड तय किया हुआ है. वैसे खुदरा महंगाई दर में भले ही गिरावट आई हो ये लेकिन अभी भी दिसंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा है जब खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी थी.