Retail Inflation: फेस्टिव सीजन से पहले महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. सितंबर महीने में रिटेल महंगाई में 1.81 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सब्जियों के दाम कम होने के चलते सितंबर में रिटेल इनफ्लेशन घटकर 5.02% पर आ गई. यह तीन महीनों का सबसे निचला स्तर है. बता दें कि अगस्त महीने में ये महंगाई दर 6.83% थी. एक साल पहले यानी सितंबर 2022 में यह 7.41% थी.
ये भी पढ़ें: घर खरीदना हुआ महंगा, जानें दिल्ली-गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में कितने बढ़े प्रॉपटी के दाम
बता दें कि रिटेल महंगाई जून, 2023 के बाद सितंबर में सबसे कम रही. जून में यह 4.87 % रही थी. शहरी क्षेत्रों की बात करें तो सितंबर में रिटेल महंगाई दर 4.65% पर आ गई जो कि अगस्त में 6.59% पर थी. वहीं, ग्रामीण महंगाई दर सितंबर में 5.33 % रही जो कि अगस्त में 7.02% थी.
इसी महीने हुई RBI मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2024 के लिए महंगाई अनुमान को 5.4% पर बरकरार रखा. बता दें कि पिछली मीटिंग में RBI ने महंगाई अनुमान को FY24 के लिए 5.1% से बढ़ाकर 5.4% किया था.
RBI Repo Rate: लोन नहीं होंगे महंगे, चौथी बार रेपो रेट 6.50% पर ही बरकरार