Retail Inflation April: अप्रैल महीने का खुदरा महंगाई दर (CPI) Inflation का डेटा साझा किया गया है. आंकड़े आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए पिछले महीने की खुदरा महंगाई दर 4.83 फीसदी थे. ये आंकड़े मार्च 2024 के 4.85 के मुकाबले थोड़ा कम है. वहीं, एक साल पहले खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2023 में ये 4.70 फीसदी पर थी. आपको बता दें, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में फूड बास्केट में महंगाई दर 8.70 फीसदी थी, जो कि मार्च के महीने में 8.52 फीसदी से थोड़ी ज्यादा थी.
सरकार ने रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत पर बनी रहे और दोनों तरफ 2 प्रतिशत का मार्जिन रहे. रिजर्व बैंक के मुताबिक , जो अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति पर पहुंचते समय उपभोक्ता मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है, खाद्य मूल्य अनिश्चितताएं आगे चलकर मुद्रास्फीति पर दबाव डालती रहती हैं.
रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई वस्तुओं के दाम घटने से अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली घटकर 4.83 फीसदी पर आ गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में खाने-पीने की चीजों की खुदरा महंगाई मामूली बढ़ोतरी के साथ 8.70 फीसदी रही. एक महीने पहले मार्च में यह 8.52 फीसदी के स्तर पर थी.