Reliance-Disney Merger Deal: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज-वॉल्ट डिज्नी की मर्जर वाले मीडिया बिज़नेस की चेयरपर्सन बन सकती हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस और डिज़्नी अपने भारतीय मीडिया कारोबार की मर्जर डील पर जल्द ही साइन कर सकते हैं.
इस डील पर महीनों से काम चल रहा है और 28 फरवरी देर रात इस डील का ऐलान हो सकता है. इस दौरान नीता अंबानी को रिलायंस-डिज्नी की मर्जर यूनिट के बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की पूरी संभावना है.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मर्ज की गई यूनिट में अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस की 61 फीसदी हिस्सेदारी होने की संभावना है. वहीं, रॉयटर्स की पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक ये हिस्सेदारी 51-54 फीसदी तक हो सकती है.
रिलायंस और डिज्नी दोनों के पास एक स्ट्रीमिंग सर्विस है और दोनों के पास 120 टेलीविजन चैनल हैं. बता दें कि भारत में डिज्नी का टीवी और स्ट्रीमिंग बिज़नेस पिछले कुछ सालों में मंद होता देखा गया है. डिज्नी को क्रिकेट स्ट्रीमिंग को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कई यूज़र्स ने डिज्नी प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया है.
बता दें कि नीता अंबानी ने हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से इस्तीफा दिया था जिससे वो फाउंडेशन पर ज्यादा ध्यान दे सकें. इसके साथ ही नीता अंबानी मुंबई में कल्चरल सेंटर की फाउंडर और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन भी हैं.
ये भी देखें: डेटा सेंटर के बिजनेस में अडानी के बाद अंबानी की भी एंट्री, ब्रुकफील्ड से मिलाया हाथ