Reliance Industries JV: डेटा सेंटर के बिजनेस में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए गौतम अडानी के बाद अब मुकेश अंबानी ने भी इस सेक्टर में एंट्री कर दी है. अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) ने कनाडा की ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स एलपी (Brookfield Infrastructure) और डिजिटल रियल्टी (Digital Realty) इंक में निवेश करने की घोषणा की है. इस निवेश के जरिए कंपनी भारत में डेटा सेंटर (Data Centre) विकसित करने पर काम कर रही है. बता दें कि ये खबर आने के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी भी देखी जा सकती है.
भारत में स्थित डिजिटल रियल्टी की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 33.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी जिसके बाद ये इक्विल पार्टनर हो जाएगा. इस जॉइंट वेंचर के तहत शुरुआती निवेश 378 करोड़ रुपए का है जिसे ज़रूरत के मुताबिक 622 करोड़ रु. तक बढ़ाया जा सकता है. ये कंपनी ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और यूएस के रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट डिजिटल रियल्टी का जॉइंट वेंचर है. इस जॉइंट वेंचर के जरिए चेन्नई और मुंबई में डेटा सेंटर बनाए जा रहे हैं. इस नए जॉइंट वेंचर को 'डिजिटल कनेक्शन: ए ब्रुकफील्ड, जियो और डिजिटल रियल्टी कंपनी' (Digital Connexion: A Brookfield, Jio and Digital Realty Company) के नाम से ब्रांड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंबानी-अडानी समेत 43 कंपनियां फ्यूचर रिटेल को खरीदने की रेस से बाहर, जानें वजह
चेन्नई में 100 मेगावाट परिसर में पहला 20 मेगावाट का ग्रीनफील्ड डेटा सेंटर (MAA10) बन रहा है जो कि 2023 के अंत तक पूरा हो सकता है. जेवी ने हाल ही में 40 मेगावाट डेटा सेंटर बनाने के लिए मुंबई में 2.15 एकड़ जमीन खरीदने की घोषणा की थी.
बता दें कि अडानी ने अंबानी से पहले ही डेटा सेंटर के बिज़नेस में एंट्री कर ली थी. इसके लिए कंपनी ने AdaniConneX के नाम से जॉइंट वेंचर बनाया जिसकी योजना 2030 तक देश में तीन डेंटा सेंटर शुरू करने की है. ये कंपनी भारत के अलावा सिंगापुर, नेपाल, यूएई और थाइलैंड में भी डेटा प्रोसेसिंग हब लगाने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या आगे बढ़ाई जाएगी 2,000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन? जानें सरकार ने क्या दिया जवाब