Cement Price Hike: अगर आप घर, दुकान या किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी बनवाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. दरअसल सितंबर तिमाही के दौरान सीमेंट की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. सीमेंट के दाम बढ़ने से घर बनाने की की लागत भी बढ़ी है. बता दें कि आने वाले वक्त में सीमेंट की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है.
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Jefferies India Private Ltd) के एक एनालिसिस के अनुसार, सितंबर में सीमेंट की औसत कीमतों में अगस्त की तुलना में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं सितंबर तिमाही में सीमेंट के भाव उससे पहले की तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 की तुलना में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक ज्यादा रहे.
जेफरीज इंडिया के मुताबिक, पूर्वी भारत में सीमेंट के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं. अगस्त महीने के अंत में सीमेंट के जो भाव थे, वे सितंबर के अंत में 50 से 55 रुपये प्रति बैग तक बढ़ गए. वहीं देश के अन्य हिस्सों में सीमेंट के दाम प्रति बोरी 20 रुपये तक बढ़े हैं.
जेफरीज इंडिया के एनालिस्ट्स का मानना है कि सीमेंट की कीमतों में आई इस तेजी की मुख्य वजह अगले साल चुनाव से पहले ज्यादा सरकारी खर्च और अनियमित मॉनसून रहा है. बता दें कि मानसून सीजन में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां कम रहने के चलते सीमेंट की डिमांड कम हो जाती है. इसे देखते हुए कंपनियों ने अनुमान लगाया था कि मॉनसून के चलते सीमेंट की डिमांड कम हो जाएगी. लेकिन इस बार मानसून कमजोर रहा और अगस्त में ही सीमेंट की मांग में बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा, एनर्जी कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी से सीमेंट कंपनियों की लागत बढ़ी है जिसके असर को कम करने के लिए सीमेंट की खुदरा कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: सीमेंट की 50 किलो की बोरी के इतने बढ़ गए दाम, घर बनाना हुआ महंगा