CBI ने 22,842 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी ऋषि अग्रवाल समेत ABG Shipyard के अन्य निदेशकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. जिसके बाद अब ऋषि अग्रवाल समेत फ्रॉड के अन्य आरोपियों का देश छोड़कर भागना मुश्किल हो गया है.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस फ्रॉड का सबसे बड़ा आरोपी ऋषि अग्रवाल है...लिहाजा हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर कौन है ऋषि अग्रवाल?
यह भी पढ़ें: CBI ने ABG शिपयार्ड के निदेशकों पर कसा शिकंजा, सबसे बड़े बैंक फ्रॉड में जारी किया लुकआउट सर्कुलर
कौन है ‘घोटालेबाज’ ऋषि अग्रवाल?
ऋषि अग्रवाल गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं.
ऋषि का संबंध उद्योपगति घराना रुईया बंधु से है
अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई की
ऋषि फिलहाल ABG Shipyard के चेयरमैन हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि के पास सिंगापुर की नागरिकत
मोदी के CM रहते गुजरात में मिली थी 1.21 लाख वर्ग मीटर
CBI का कहना है कि, ऋषि अग्रवाल समेत फ्रॉड के सभी आरोपी भारत में ही हैं. उन्हें देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है.