CPI Inflation: खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से जुलाई महीने की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में तेजी आ सकती है. डॉयचे बैंक इंडिया के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, यह महंगाई दर पिछले महीने की तुलना में 1.90 फीसदी बढ़कर 6.7% तक जा सकती है.
बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंज्यूमर प्राइस बेस्ड इनफ्लेशन (Consumer price-based inflation index) 190 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो सकती है. यह महंगाई दर जून में 4.8 फीसदी थी.
बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक दास की अध्यक्षता में अर्थशास्त्रियों की यह रिपोर्ट जुलाई महीने में आने वाली महंगाई के आंकड़े और आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू से पहले जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: जुलाई में वेज थाली हुई 34 फीसदी महंगी, टमाटर के बढ़ते दाम रहे बड़ी वजह
बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज यानी 8 अगस्त से शुरू हो गई है जो कि 10 अगस्त तक चलेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर ही बरकरार रखेगा. बता दें कि यह लगातार तीसरी बार होगा जब RBI दरों में बदलाव नहीं करेगी. फरवरी के बाद से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार है.
ये भी पढ़ें: RBI एमपीसी की मीटिंग कल से शुरू, लोन महंगा होगा या नहीं, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई दर बढ़ने के पीछे की मुख्य वजह टमाटर और प्याज के साथ- साथ अन्य खाने- पीने के चीजों के दामों का बढ़ना है. बता दें कि टमाटर-प्याज के साथ- साथ चावल की कीमतें भी बढ़ी है. ज़रूरी 22 खाद्य वस्तुओं की दैनिक कीमतें 12.3 फीसदी बढ़ी हैं. वहीं, जून में इसमें औसतन 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
टमाटर के दाम जुलाई में 236.1 प्रतिशत बढ़े जबकि जून में इसमें 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं प्याज की कीमतों में 15.8 फीसदी की वृद्धि हुई जो कि जून में 4.2 फीसदी थी. आलू के दाम जून के 5.7 फीसदी के मुकाबले जुलाई में 9.3 फीसदी बढ़े.
ये भी पढ़ें: टेस्ला के नए CFO बने भारतीय मूल के वैभव तनेजा, इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई