26 जनवरी के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में परंपरागत हलवा समारोह (Halwa Ceremony) का आयोजन किया जाएगा. परंपरा के अनुसार यूनियन बजट (Union Budget) से पहले हलवा सेरेमनी होती है. इसे बजट पूरा होने के सूचक के रूप में लिया जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी.
दरअसल नई दिल्ली स्थित नार्थ ब्लॉक, जहां वित्त मंत्रालय है, वहीं बजट प्रेस है. उसी प्रेस में हलवा सेरेमनी होती है. हलवा बनने के बाद बजट के छपाई शुरू होती है. जिस दिन हलवा बना, उसके बाद बजट छापने वाले कर्मचारी और अधिकारी वहीं रहते हैं. बजट पेश होने से पहले उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है.