Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'रोज़गार मेले' के तहत 1 लाख से ज्यादा लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर वितरित किए. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिल्ली में कर्मयोगी भवन की भी आधारशिला रखी. इस परिसर का उद्देश्य मिशन कर्मयोगी की विभिन्न शाखाओं के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देना है. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह 12वां और आखिरी रोज़गार मेला है.
इस दौरान PM मोदी ने कहा कि हमने पिछली सरकार की तुलना में 1.5 फीसदी अधिक नौकरियां दी हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहले नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर अपॉइंटमेंट लेटर देने तक बहुत लंबा समय लग जाता था. इस देरी का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल भी बड़े पैमाने पर होता था. हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है.
ये भी देखें: घर खरीददारों को रिफंड मिलने में होगी आसानी, सरकार ने सभी राज्यों के RERA को जारी की एडवाइजरी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार ने अपने दस साल में जितनी सरकारी नौकरियां दी थीं. उससे लगभग डेढ गुना ज्यादा सरकारी नौकरी बीजेपी की सरकार ने अपने 10 साल में दी हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. देश में स्टार्टअप्स की संख्या अब 1.25 लाख के आसपास पहुंच रही है. इनमें बड़ी संख्या में स्टार्टअप टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में हैं. इन स्टार्टअप्स से युवाओं के लिए लाखों रोजगार बन रहे हैं. इस बार के बजट में स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट को आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है.
ये भी देखें: 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, रोज़गार मेले के तहत पीएम ने सौंपा जॉइनिंग लेटर