Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 सितंबर को 9वें राष्ट्रीय रोज़गार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपा. देश भर में 46 जगहों पर ये रोज़गार मेला आयोजित किया गया. इस मौके पर PM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में इनोवेटिव तरीके से बड़े बदलाव हुए हैं. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ने से सुविधायें बढ़ी हैं और भ्रष्टाचार भी कम हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने वाले हैं. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप वो जेनरेशन हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ बड़ी हुई है. आपको अपने काम में उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा.
बता दें कि 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया गया था. उस समय पीएम ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है. इससे पहले 22 जुलाई को पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70,000 से अधिक जॉइनिंग लेटर बांटे थे. बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले 10 महीनों में 8 रोज़गार मेलों में करीब 5 लाख युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, रोज़गार मेले के तहत पीएम ने सौंपा जॉइनिंग लेटर