Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 28 अगस्त को 8वें राष्ट्रीय रोज़गार मेले के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपा. देश भर में 45 जगहों पर ये रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया. पीएम ने कहा कि भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा. उन्होंने कहा, 'देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने.'
ये भी पढ़ें: सितंबर में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, लिस्ट चेक कर निपटा लें ज़रूरी काम
रोज़गार मेले के तहत 51 हजार लोगों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में जॉब के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिए जायेंगे. गृह मंत्रालय रोज़गार मेले के तहत केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ दिल्ली पुलिस में भर्ती कर रहा है. देशभर से चुने गए नए कर्मी कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे.
पीएमओ के बयान में कहा गया है कि रोज़गार मेला के तहत नवनियुक्तों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी के ज़रिए खुद को ट्रेन करने का एक मौका भी मिलेगा. यहां किसी भी डिवाइस को सीखने के लिए 673 से ज्यादा ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध हैं.
बता दें कि 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया गया था. उस समय पीएम ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है. इससे पहले 22 जुलाई को पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70,000 से अधिक जॉइनिंग लेटर बांटे थे. बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले 10 महीनों में 8 रोज़गार मेलों में करीब 5 लाख युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया की इन टॉप 21 कंपनियों पर भारतीयों का राज, एलन मस्क भी हुए प्रभावित