Gold, Petrol-Diesel Rates: सोने के रेट आपकी जेब में आग लगाने को तैयार हैं. वहीं, पेट्रोल पर प्रति लीटर 6 रुपये और डीज़ल पर 13 रुपए की एक्साइज ड्यूटी लगने वाली है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि सोना कितना महंगा होने वाला है.
सोना कितना महंगा?
केंद्र सरकार ने सोने (Gold) पर कस्टम ड्यूटी को 4.25% बढ़ा दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद सोने पर कस्टम ड्यूटी 10.75% से बढ़कर 15% हो गई है. सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने का सीधा असर कस्टमर्स की जेब पर पड़ेगा. इसके बाद बाजार में ज्वैलरी के रेट्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेंगी.
पेट्रोल-डीजल के रेट्स कितने बढ़े?
वहीं, पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के निर्यात पर 6 रुपए और 13 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन (ATF) के निर्यात पर भी 6 रुपए प्रति लीटर स्पेशल अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ सरकार ने कहा है कि बढ़ाई गई कस्टम ड्यूटी का देश में तेल की कीमतों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. सरकार ने तर्क दिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा होने के कारण सरकार को कच्चे तेल आयात करने के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है.