2000 Rupees Notes: दिवाली के लिए घरों की सफाई होना शुरू हो गई है. इस दौरान अगर आपको भी 2,000 रु. का नोट मिलता है तो ये सोचकर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है कि बैंक अब 2,000 के नोट को डिपॉज़िट और एक्सचेंज नहीं करेंगे. अभी भी आप 2000 रुपये के नोटों को बैंक खातों में जमा कराने के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस में भेज सकते हैं.
यह उन लोगों के लिए एक आसान विकल्प है जो रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिसेज से दूर रहते हैं. इसके अलावा, आरबीआई लोगों को उनके बैंक खाते में 2,000 रुपये के नोट जमा करने के लिए टीएलआर (ट्रिपल लॉक रिसेप्टेकल) फॉर्म भी ऑफर कर रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रीजनल डायरेक्टर रोहित पी ने कहा, "हम ग्राहकों को सबसे सहज व सिक्योर तरीके से उनके अकाउंट में डायरेक्ट अमाउंट जमा कराने के वास्ते इंश्योर्ड मेल के जरिए 2000 रुपये के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इससे लोगों को रीजनल ऑफिस जाने और वहां लाइन में खड़े होने संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी."
उन्होंने कहा कि टीएलआर और इंश्योर्ड पोस्ट, दोनों ऑप्शन काफी सिक्योर्ड हैं. लोगों के मन में इसे लेकर कोई डर नहीं होना चाहिए. अकेले दिल्ली ऑफिस को अब तक करीब 700 टीएलआर फॉर्म मिले हैं. उन्होंने कहा कि आरबीआई अपने कम्युनिकेशन में अपने ऑफिस में एक्सचेंज फैसिलिटी के अलावा इन दो विकल्पों को फिर से शामिल कर रहा है.
बता दें कि आरबीआई ने 19 मई को 2000 रुपये डिनॉमिनेशन के बैंक नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था. RBI के मुताबिक, इस तरह 19 मई 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद 2,000 रुपये के कुल नोट में से 97 फीसदी से ज्यादा नोट अब वापस आ चुके हैं.
इन नोटों को एक्सचेंज करने या बैंक अकाउंट्स में जमा कराने की डेडलाइन पहले 30 सितंबर थी. बाद में यह डेडलाइन 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई. इसके बाद बैंक शाखाओं में 2000 रुपये के नोटों का डिपॉजिट और एक्सचेंज दोनों सर्विसेज 7 अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं.
आरबीआई ने जानकारी दी है कि लोग अभी भी उसके 19 रीजनल ऑफिसेज में खुद जाकर या फिर पोस्ट के जरिए 2000 रुपये के नोटों को जमा करा सकते हैं. इसके लिए आरबीआई ने एक फॉर्मेट भी जारी किया है.
अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में ये रीजनल ऑफिस हैं.
ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ देगा 8.15 फीसदी की ब्याज दर, केंद्रीय श्रम मंत्री ने दी जानकारी