बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयर आज शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. इस मौके पर बाबा रामदेव खुद BSE दफ्तर में मौजूद रहे. बाबा रामदेव ने पारंपरिक रूप से घंटा बजाकर कंपनी के नए शेयरों की लिस्टिंग पूरी कराई.
BSE पर मौजूद जानकारी के मुताबिक Ruchi Soya के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस फॉलो-ऑन ऑफर में कंपनी ने 4,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं. इस एफपीओ को 1.4 गुना सब्स्क्राइब किया गया है.
यह भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: RBI का झटका, विकास दर घटेगी, जेब कटेगी
नए शेयरों की लिस्टिंग के साथ ही रुचि सोया के शेयर भाव में तेजी देखने को मिली है. BSE की वेबसाइट से 12 बजकर 56 मिनट पर मिले आंकड़ों के मुताबिक रुचि सोया के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी से 863.30 प्वाइंट पर कारोबार कर रहे थे.
जबकि NSE पर लगभग 1 बजे इसके शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 874.20 प्वाइंट पर कारोबार करते देखे गए.
फेस वैल्यू वह मूल्य होता हैं जो कंपनी के द्वारा शेयर जारी करते समय निर्धारित किया जाता हैं. इसे Par Value के नाम से भी जाना जाता हैं. जब कोई कंपनी IPO के जरिए पहली बार अपने शेयर जारी करती है तो सबसे पहले Face value तय होती है. ये फेस वैल्यू शेयर की नाममात्र की वैल्यू होती है.