Baba Ramdev की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Ruchi Soya FPO) आज बंद हो गया. FPO के आखिरी दिन कंपनी के FPO को 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
कंपनी ने प्रति शेयर 615 से 650 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. रुचि सोया इस ऑफर के जरिए 4300 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. बता दें कि, रुचि सोया का शेयर इस वित्त वर्ष में अब तक 67 पर्सेंट ऊपर आ चुका है. पिछले साल यह 276 फीसदी और उससे पिछले साल 2471 फीसदी बढ़त पर था.
यह भी पढ़ें: Nationwide Strike: शुरू हुई मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल, बैंकों पर लटका ताला, इन सर्विसेज पर भी पड़ा असर
मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयरधारकों को जमकर मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन एक वक्त यह कंपनी दीवालिया होने की कगार पर भी. बता दें कि साल 2017 में रुचि सोया पर 4,350 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने में नाकाम रहने के बाद कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया था.
इस कंपनी की किस्मत पलटी 2018 में जब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली ने इसकी बिडिंग प्रक्रिया को जीता था. इस सौदे के तहत पतंजलि को रुचि सोया पर बकाया 4,350 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान करना था. इसके बाद 27 जनवरी 2020 को इसके शेयर की दोबारा लिस्टिंग हुई थी.
जिसके बाद करीब 17 रुपए वाला शेयर रॉकेट की रफ्तार से 6 माह में 1500 रुपए के पार निकल गया. एक लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 6 महीने में ही 8900% का शानदार रिटर्न दिया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 32,500 करोड़ रुपए है. अगर सोमवार के शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो रुचि सोया के प्रति शेयर की कीमत करीब 814 रुपये है.