1 July, 2023 से देश भर में खराब क्वालिटी (Low Quality) के जूते-चप्पलों की Manufacturing और उसकी बिक्री पर रोक लग सकती है. केंद्र सरकार (Central Government) ने क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का ऐलान किया है.
इसके अलावा कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं जिसका आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा. 1 जुलाई से गैस कंपनियां अपनी कीमतों में बदलाव लाती हैं. ऐसे में एलपीजी के दाम बदल सकते हैं. हालांकि पिछले दो महीनों में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में दो बार कटौती की गई है लेकिन घरेलू रसोई की कीमत फिलहाल वही है.
दूसरा बदलाव सीएनजी-एलपीजी को लेकर आ सकता है. दिल्ली की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड हर महीने कीमतों में संशोधन करती है. ऐसे में 1 जुलाई से ये बदलाव भी दिखेगा. इसके अलावा जेट फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव आ सकता है. विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले खर्च पर एक जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान लागू हो सकता है. इसके तहत 7 लाख रुपये से अधिक का खर्च क्रेडिट कार्ड से होने पर 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, शिक्षा और चिकित्सा से संबंधित खर्च होने पर टीसीएस 5 फीसदी हो जाएगा. वहीं, विदेश में शिक्षा के लिए 7 लाख से अधिक लोन पर 0.5 फीसदी टीसीएस शुल्क करदाताओं का देना होगा.
बैंक HDFC Bank के साथ फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd का मर्जर हो जाएगा. विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में HDFC लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी.
Chardham Yatra 2023: दो महीने में रिकॉर्ड भक्तों ने की चारधाम यात्रा, अब पड़ी धीमी रफ्तार