Rules Change From 1st June: 1 जून, 2023 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. ऐसे में आपको बदले जा रहे इन नियमों के बारे में बताते हैं.
100 Days 100 Pays अभियान
आरबीआई (RBI) ने 1 जून से सभी बैंकों के लिए ‘100 Days 100 Pays’ अभियान की घोषणा की है. इस कैंपेन के अंतर्गत हर जिले में बैंक के टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाकर उनका निपटान करने की कोशिश की जाएगी.
महंगे होंगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर
1 जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स (Electric 2 Wheelers) खरीदना महंगा हो जाएगा. 21 मई को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी को घटा दिया है. पहले यह सब्सिडी 15 हजार रुपये प्रति kWh थी, जिसे घटाकर 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया गया है.
बदल सकते हैं LPG, CNG और PNG के दाम
हर महीने की शुरुआत में सरकारी तेल कंपनियों द्वारा LPG, CNG और PNG की कीमतों में बदलाव किया जाता है. मई महीने की शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था. ऐसे में रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Electric Scooter Price Hike: 1 जून से महंगे हो जायेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें वजह