Rupee Down: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड स्तर तक कमजोर हो गया है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 76.96 पर खुला था, जो कि दिन के कारोबार के दौरान लगभग 77 के स्तर पर आ गया. यह इसके पिछले दिन की क्लोजिंग से 1.05 फीसदी नीचे है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. साल 2008 के बाद कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. भारत के कच्चे तेल का बिल 100 बिलियन डॉलर से भी ऊपर चला गया है. जिस वजह से डॉलर के मुकाबले रूपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है.
डॉलर के मुकाबले रूपये की गिरावट के कारण RBI से मदद की उम्मीद की जा रही है. RBI के पास अभी भी लगभग 630 बिलियन से ज्यादा की विदेशी मुद्रा भंडार है. रिपोर्ट के मुताबिक कमजोर होते रूपये पर दबाव करने के लिए RBI ने सोमवार के कारोबार में अपने डॉलर्स की बिक्री की थी.
ये भी पढ़ें| Fuel Price: चुनाव बाद आम जनता की कटेगी जेब, 12 रुपये लीटर तक महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल