रूस-यूक्रेन के बीच झगड़े का असर रूस के रईसों पर भी देखने को मिल रहा है. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद वहां के अरबपतियों को 24 घंटे से कम वक्त में 39 बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है.
रूस का बेंचमार्क MOEX मॉस्को में 33 फीसदी के नुकसान कम बंद हुआ था, जो वहां के शेयर बाजार के इतिहास में पांचवीं सबसे बड़ी गिरावट है. 1987 के बाद रहली बार रशियन शेयर बाजार 50 बिलियन डॉलर से अधिक प्रभावित हुआ.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia Crisis : जंग से बिगड़े हालात, तो भारत पर क्या असर होगा?
मौजूदा वक्त में यूरोपीय में चल रहे सबसे खराब दौर की वजह से शेयर बाजार बेहद बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.यूक्रेन के साथ विवाद के चलते रूस को अमेरिका सहित कई देशों के आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.
जिस वजह से रूस के अरबपतियों को काफी तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. रूस के सबसे बड़े रईस व्लादिमिर पोतानिन को 3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. इसके अलावा लुकोइल के प्रेसिंडेंट वागिट अलेपेरोव को सबसे ज्यादा गिरावट का समाना करना पड़ा है.