रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के चलते दुनिया भर के फाइनेंशियल मार्केट्स में हड़कंप है. अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई देशों के शेयरों बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है.
रूस के यूक्रेन पर हमले के अंदेशों की वजह से कमोडिटी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. इसमें कच्चा तेल भी शामिल है. कच्चे तेल की कीमत 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल को छू सकती है. माना जा रहा है अमेरिका सहयोगियों के साथ रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा सकता है.
यह भी पढ़ें: International Flights: 15 मार्च से दोबारा शुरू हो सकती हैं रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स
सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बंद थे. लेकिन अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में जबरदस्त बिकवाली के संकेत हैं. यानी मंगलवार को जब अमेरिकी शेयर बाजार खुलेंगे तो भारी गिरावट देखी जाएगी. यूरोपीय देशों के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट जारी है. रूस की करेंसी रूबल में लगातार कमजोरी है, रूस के स्टॉक एक्सचेंज में 10.5% की गिरावट है.
एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट पर कारोबार कर रहा है. दूसरे एशियाई बाजारों में Hang Seng 2.95 फीसदी और Shanghai 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बता दें कि व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को यूक्रेन से अलग आजाद देश की मान्यता दे दी है और रूसी सैनिकों को वहां तैनात कर दिया है. जिसके बाद युद्ध का खतरा बढ़ गया है.