बढ़ती महंगाई के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है. पाबंदियों से जूझ रहा रूस इंटरनेशनल रेट से 20 से 25% तक सस्ता क्रूड ऑयल देने को तैयार हो गया है.
बढ़ती महंगाई के बीच इससे पेट्रोल-डीजल के दाम काबू करने में मदद मिलेगी, वहीं भारतीय रुपए में ही भुगतान होने से देश पर इंपोर्ट बिल का बोझ भी घटेगा.
यह भी पढ़ें: तेल भरवाने की नो टेंशन,Toyota ने पेश की सिंगल चार्ज में 650KM रेंज वाली कार, नितिन गडकरी भी करेंगे यूज़
ग्लोबल मार्केट में कमी के कारण बनी डिमांड के चलते भारतीय गेहूं आदि फसलों का एक्सपोर्ट भी बढ़ गया है.
बता दें कि देश में पिछले साल से ही Petrol-Diesel की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. लेकिन Russia-Ukrain war के की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में Crude oil के दाम लगभग 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं.