अडानी मुद्दे (Adani) पर अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस (American billionaire George Soros) के आरोप का अब विदेश मंत्री जयशंकर (Foreign Minister Jaishankar) ने जवाब दिया है. जयशंकर ने कहा कि सोरोस न्यूयॉर्क में बैठे एक बूढ़े, अभी भी सोचते हैं कि उनके विचार ही तय करेंगे कि पूरी दुनिया कैसे काम करे. ऐसे लोग वास्तव में कहानियां बनाने में अपने संसाधन लगाते हैं. उनके जैसे लोगों को लगता है कि अगर उनके पसंद का व्यक्ति जीते तो चुनाव अच्छा है और अगर चुनाव का परिणाम कुछ और निकलता है तो वे कहेंगे कि यह खराब लोकतंत्र है. गजब की बात तो यह है कि यह सब कुछ खुले समाज की वकालत के बहाने किया जाता है.
ये भी पढ़ें : Adani Group: हिंडनबर्ग के बाद फोर्ब्स ने लगाया अडानी पर आरोप, बैंक से कर्ज के लिए किया ये काम
दरअसल, सोरोस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और उद्योगपति गौतम अडानी से पीएम मोदी के 'मधुर संबंध' की बात कही थी. अब इसको लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनपर पलटवार किया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोरोस की टिप्पणी को लेकर पलटवार किया था.
ये भी पढ़ें : Turkey Earthquake: कैसी है मां?, 11 दिन बाद मलबे से जिंदा निकले शख्स का पहला सवाल
जयशंकर ने आगे कहा, जब मैं अपने लोकतंत्र को देखता हूं, तो मैं वोट डाल सकता हूं, जो अभूतपूर्व है, चुनावी परिणाम जो निर्णायक हैं, चुनावी प्रक्रिया जिस पर सवाल नहीं उठाया जाता है.