Sahara Group Investors : सहारा ग्रुप की (Sahara Group) कंपनियों में पैसे लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब केंद्र सरकार 9 महीने के भीतर करीब 10 करोड़ निवेशकों (Sahara Group Investors) का पैसा लौटाने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर सरकार ने सहारा समूह की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में पैसा लगाने वालों को रिफंड दिलाने का पूरा प्लान बना लिया है. इसके तहत सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट में जमा 5000 करोड़ की राशि को सेंट्रल रजिस्ट्रार के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा और फिर निवेशकों तक लौटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बड़ी राहत! अब पार्टनर भी कर सकेंगे US में जॉब...H-1B वीजा पर कोर्ट का फैसला
बता दें कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने केंद्र सरकार की उस अर्जी को मंजूर कर लिया है, जिसमें सहारा समूह के निवेशकों को भुगतान करने के लिए सेबी (SEBI) के पास सहारा समूह की तरफ से जमा कराई गई 24,000 करोड़ की रकम में से 5000 करोड़ रुपये निकालने की इजाजत मांगी गई थी.