Sahara Refund Portal: सहारा के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. जो पैसा कई सालों से अटका हुआ था, वह बैंक अकाउंट्स में वापिस आने लगा है. बीते दिनों केंद्र सरकार ने निवेशकों के पैसों के रिफंड के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था. इस पर निवेशकों ने क्लेम के लिए अप्लाई किया था. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में शुक्रवार सहारा समूह के 112 निवेशकों को पहले चरण के तहत 10-10 हजार रुपये की किस्त जारी कर दी है. जिनका 10,000 रु. से अधिक जमा था, उन्हें भी केवल 10,000 रु. का ही रिफंड किया जाएगा.
जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑनलाइन अप्लाई जरूर कर दें. सहारा समूह में करीब 2.5 करोड़ लोगों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. अब तक 18 लाख लोग सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कर चुके हैं.
बता दें कि सरकार ने 18 जुलाई को 'CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च करते हुए कहा था कि पहले चरण में 1.7 करोड़ निवेशकों को 10,000 रुपये तक रिफंड मिलेगा. लेकिन अभी तक केवल 112 लोगों को राशि ट्रांसफर की गई है.
सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना तो ज़रूरी है ही, साथ ही मोबाइल और बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक होना चाहिए. बता दें कि बैंक अकाउंट वो हो जिसमें रिफंड जमा किया जाना है.
1 .सबसे पहले CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा
2. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर और आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
3. OTP पर क्लिक करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें
4. इसके बाद ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरें और स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करें.
ये भी पढ़ें: जुलाई में खुले 30 लाख नए डीमैट अकाउंट, 18 महीने में सबसे ज्यादा रहा आंकड़ा