World Most Valuable Company: वैश्विक कारोबारी दुनिया में सबसे बड़ी हलचल देखने को मिली है. दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी ने दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी को पीछे कर दिया है. दरअसल Saudi Aramco जो कि दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है, वह अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी भी बन गई है.
जी हां, बुधवार को सउदी अरामको ने Apple को पछाड़ते हुए, दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी होने का खिताब अपने अपने नाम कर लिया. बुधवार को तेल की कीमतें बढ़ने से अरामको के शेयरों में जदरदस्त उछाल देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें: 7th pay commission news: सरकारी नौकरी वालों की बल्ले-बल्ले, जुलाई में बढ़ेगी सैलरी!
सउदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कंपनी अरामको की कुल मार्केट वैल्यू 2.42 ट्रिलियन डॉलर की थी. वहीं Apple की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर की थी. लेकिन शेयरों में गिरावट की वजह से, एपल के मार्केट कैप में 20 फीसदी की कमी आई है. वहीं अरामको का मार्केट कैप 28 फीसदी तक चढ़ा है. इस दौरान एपल को 200 मिलियन डॉलर का नुकसान सहना पड़ा है. बता दें कि, साल 2021 में अरामको को 124 फीसदी मुनाफे के साथ 110 बिलियन डॉलर की जबरदस्त कमाई हुई है.