अगर आप भारत के सबसे बड़े बैंक SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. State Bank Of India से लोन लेना महंगा होने वाला है. दरअसल SBI ने अपने सभी अवधियों वाले MCLR दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है.
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 अप्रैल से लागू हैं. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स के लिए ओवरनाइट से लेकर तीन महीने तक वाले लोन के लिए के लिए ब्याज दर 6.65 फीसदी के बजाए 6.75 फीसदी होगी. वहीं 6 महीने के लिए यह 6.95 फीसदी के बजाए 7.05 फीसदी होगी.
यह भी पढ़ें: Bank Opening Time: सोमवार से इस नए समय पर खुलेंगे देश भर के बैंक, RBI ने किया यह बदलाव
जबकि एक साल वाले MCLR के लिए 7.1 फीसदी, दो साल के लिए 7.30 फीसदी और तीन साल के लिए 7.40 फीसदी ब्याज देना होगा.
क्या होता है MCLR?
बता दें कि, देश में MCLR सिस्टम को RBI ने 2016 में पेश किया था. यह किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए एक तरह का पैमाना है. जिसके तहत बैंक द्वारा लोन के लिए मिनिमम ब्याज दर तय की जाती है.