SBI FD Rate Hike: अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो Editor JI पर आपके लिए Good News है. SBI ने 10 मई से Fixed deposit(FD) पर मिलने वाली, ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फिक्सड डिपॉजिट (SBI FD Interest Rates) की नई दरें 10 मई से लागू हो गई हैं. SBI अब अपने ग्राहकों को FD पर बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhivery IPO: आज लॉन्च होगा सप्लाई चेन कंपनी Delhivery का IPO, जानें पूरी डिटेल
बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी जाती है. जिन भी ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये या फिर इससे ज्यादा रुपये का फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है तो उन ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें शॉर्ट टर्म की एफडी यानी 7 से 45 दिन की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट की दरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, 46 दिन से लेकर 149 दिन की एफडी की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.