भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई पर तगड़ा जुर्माना लगा है. ये जुर्माना दक्षिण अफ्रीका के बैंकिंग नियामक ने एसबीआई के एक ब्रांच पर लगाया है. हाल ही में एसबीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी.
भारतीय स्टेट बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा, यह एक्शन SBI पर दक्षिण अफ्रीका के सेंट्रल बैंक एवं बैंकिंग नियामक साउथ अफ्रीकन रिजर्व बैंक की प्रूडेंशियल अथॉरिटी के द्वारा लगाया गया है. एक्शन के तहत अफ्रीकी सेंट्रल बैंक ने एसबीआई के ऊपर 10 मिलियन रैंड का फाइन लगाया है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 4.5 करोड़ रुपये है.
एसबीआई के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीकी सेंट्रल बैंक के द्वारा लिया गया यह एक्शन कुछ नियमों के अनुपालन से जुड़ा है. सेंट्रल बैंक ने फाइनेंस इंटेलिजेंस सेंटर एक्ट के कुछ प्रावधानों और उससे जुड़े आदेशों व निर्देशों का सही से अनुपालन नहीं होने के चलते दक्षिण अफ्रीका के एफआईसी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. एसबीआई ने अनुपालन और एक्शन के बारे में और जानकारी नहीं दी.