देश से बड़े सरकारी बैंक State Bank Of India (SBI) के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. अगर आपने SBI से होम लोन ले रखा है, या लेने की प्लानिंग है, तो आपके ऊपर EMI का बोझ बढ़ने वाला है. दरअसल बैंक ने अपने लगातार दूसरे महीने MCLR में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 15 मई से प्रभावी हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: LIC IPO Listing: 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगा LIC IPO
SBI द्वारा MCLR में इजाफे के फैसले से, ग्राहकों के लिए होम लोन (Home Loan) और कुछ बिजनेस लोन महंगे हो जाएंगे. बता दें कि, MCLR अक्टूबर 2019 से पहले लिए गए होम लोन और कुछ कैटगरी के बिजनस लोन के लिए बेंचमार्क है. इससे पहले अप्रैल में भी SBI ने MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी.