SBI Lending Rate Hike: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (Benchmark Prime Lending Rate- BPLR) में 70 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर बैंक से लोन वाले ग्राहकों की EMI पर पड़ेगा. एसबीआई (SBI) की वेबसाइट के अनुसार संशोधित ब्याज दर अब 13.45 फीसद हो गई है. इसके अलावा बैंक ने आधार दर (Base Rate) को बढ़ाकर 8.7 फीसद कर दिया है. इससे पहले SBI का बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) 12.75 फीसद था. बता दें कि नई दरें 15 सितंबर से लागू हो गई हैं.
इसे भी देखें- PPF Sukanya Interest Rate: खुशखबरी! जल्द बढ़ सकती हैं PPF और सुकन्या जैसी बचत योजनाओं की ब्याज दरें
एसबीआई (SBI) द्वारा बेस रेट में 70 बेसिस पॉइंट का इजाफा किए जाने के बाद अब यह 8.7 फीसद हो गया है. ऐसे में जिन लोगों ने पुराने बेस रेट के आधार पर लोन लिया था, अब उनकी ईएमआई (EMI) पहले से अधिक हो जाएगी. बैंक के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर होम और कार लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा.
आपको बता दें कि इस महीने के आखिरी तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) की बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि महंगाई को कम करने के लिए बैठक में आरबीआई (RBI) फिर से रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी कर सकता है.
इसे भी देखें- Google fined in Europe: यूरोप में गूगल पर क्यों ठोका गया 4.12 अरब यूरो का जुर्माना? जानिए इसकी पूरी वजह