बढ़ती महंगाई के बीच, अब कई सारे बैंक (Bank) भी आम आदमी को लोन पर बढ़ी ब्याज दरों (Interest Rate) के झटका दे रहे हैं. देश भर के प्रमुख बैंकों ने प्रमुख लोन दरों पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. जिसके बाद होम लोन, कार लोन पर EMI चुकाना महंगा हो गया है.
SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) एक्सिस बैंक (Axis Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra) सहित प्रमुख बैकों ने अपने लोन दरों में 0.1 फीसद तक का इजाफा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने कहा मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर एक्टीविटी में इस्तेमाल हो सकती है Cryptocurrency
इन बैंकों ने करीब तीन साल बाद बेंचमार्क लोन दरों में बढ़ोतरी की है. माना जा रहा है कि और बैंक भी इसी तरह का कदम उठा सकते हैं. SBI ने MCLR में 0.1 फीसद की बढ़ोतरी की है. बैंक ने एक साल की अवधि के लिए लोन दर को सात फीसद से बढ़ाकर 7.10 फीसद कर दिया है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 अप्रैल से ही प्रभावी हैं.
Bank Of Baroda और इन बैंकों ने भी महंगा किया कर्ज
बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी MCLR में इजाफा किया है. BoB ने एक साल की अवधि के लिए MCLR को बढ़ाकर 7.35 फीसद कर दिया है, जो 12 अप्रैल से प्रभावी है. साथ ही एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एक साल की अवधि के लिए MCLR को बढ़ाकर 7.40 फीसद कर दिया है, जो क्रमश: 18 अप्रैल और 16 अप्रैल से प्रभावी है.