अगर आपने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) यानी SBI से लोन लिया हुआ है, तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने लोन पर ब्याज दरों (Interest Rates) में इजाफा कर दिया है. बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 0.25 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी से ग्राहकों की लोन ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो जाएंगी. बता दें कि आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में 0.35 फीसदी का इजाफा कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था. इससे पहले भी प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के कई बैंक अपनी ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Elon Musk: Tweeter के CEO पद से इस्तीफा देंगे मस्क, कर रहे 'मूर्ख' का इंतजार
बता दें कि RBI ने लगातार 5वीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी किया है. RBI ने मई महीने में रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद जून, अगस्त और सितंबर में भी रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया गया.