SBI Multi Option Deposit Scheme: कभी-कभी ऐसा होता है कि जब कोई अचानक कोई इमरजेंसी आती है और पैसे की सख्त जरूरत होती है, ऐसे समय में आदमी मजबूरी में अपनी एफडी तोड़कर नुकसान सहकर पैसे जुटाता है. जी हां, अगर आप फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) को मैच्योर डेट से पहले तोड़ते हैं, तो बैंक आमतौर पर निकासी पर जुर्माना लगाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक ऐसा बैंक है, जो एफडी (FD) तोड़ने पर ग्राहकों से कोई पेनाल्टी नहीं लेता है. जी हां, SBI अपने कस्टूमर्स को एक ऐसी एफडी स्कीम प्रोवाइड कराता है, जिससे ग्राहक बगैर कोई पेनाल्टी चार्ज दिए जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं.
एसबीआई की इस एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) का नाम है मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (SBI Multi Option Deposit Scheme), जिसके तहत निवेश करने पर ग्राहक बगैर एक रुपये नुकसान के जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं.
इसे भी देखें- Queen Elizabeth Taj: 2000 से ज्यादा हीरे-मोती जड़े महारानी के बेशकीमती कोहिनूर वाले ताज की कुछ रोचक बातें
एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (SBI Multi Option Deposit Scheme) के फायदे की बात करें तो इस स्कीम की अवधि एक से पांच साल तक है. SBI मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मिलने वाली नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट दर यानी 2.90 फीसद से 6.10 फीसद तक है.
इस स्कीम पर विड्रॉल लिमिट के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. ग्राहक चेक, एटीएम या बैंक ब्रांच के माध्यम से भी निकासी कर सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार सेविंग प्लस अकाउंट में ऑटो स्वीप फैसिलिटी के माध्यम से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम को खोला जा सकता है.
इसे भी देखें- 11 Months Rent Agreement: क्यों होता है 11 माह का रेंट एग्रीमेंट? जरूर जान लीजिए ये नियम