SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को चौथी तिमाही मेंं बड़ा मुनाफा हुआ है. बैंक ने गुरुवार को चौथी तिमाही (जनवरी- मार्च) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं. मार्च तिमाही में एसबीआई को 16,694.51 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (Net Profit) हुआ है. पिछले साल की मार्च तिमाही में ये प्रॉफिट 9,113.5 करोड़ रुपये का रहा था. बता दें कि पिछले साल की तुलना में प्रॉफिट में 83 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 11.30 रु. प्रति शेयर डिविडेंड (Dividend) देने का भी ऐलान किया है. बैंक के मुताबिक इस डिविडेंड का पेमेंट 14 जून, 2023 को किया जाएगा.
Q4FY23 के दौरान एसबीआई की इंटरेस्ट इनकम (SBI interest income) 92,951.06 करोड़ रुपये रही. वहीं बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो (Gross NPA Ratio) गिरकर 2.78% हो गया है जो कि तीसरी तिमाही में 3.14% और पिछले साल की मार्च तिमाही में 3.97% रहा था.