Sebi Scam: सोशल मीडिया के जरिए चल रहा था शेयर मार्केट घोटाले का गोरखधंधा, सेबी ने लिए कड़ा एक्शन

Updated : Mar 11, 2022 13:47
|
Editorji News Desk

बाजार नियामक संस्था सेबी ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके घोटाला करने के आरोप में कथित रूप से शामिल संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को देश भर में आठ संस्थाओं के परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया.

यह संस्थाएं कथित तौर पर नौ टेलीग्राम चैनलों का संचालन कर रही हैं, जिनके पांच मिलियन से अधिक ग्राहक हैं. अपने ग्राहकों के लिए वे चयनित सूचीबद्ध शेयरों पर सिफारिशें कर रहे थे. जिस वजह से निवेशक उन शेयरों में सौदा करने के लिए प्रेरित हुए और उन शेयरों की वैल्यू में बढ़ोतरी हो गई.

यह भी पढ़ें: Flights Tickets: इंटरनेशनल उड़ाने शुरू होने से 40 फीसदी गिर सकते हैं फ्लाइट टिकट के दाम

इसके चलते उन कंपनियों ने अपने शेयरों को ऊंची कीमतों पर बिक्री की. सेबी ने बताया कि मामले में सात व्यक्तियों और एक कॉर्पोरेट यूनिट के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद और भावनगर, मध्य प्रदेश के नीमच समेत दिल्ली और मुंबई में कई स्थानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया.

सेबी ने कहा कि रेड के दौरान जब्त किए गए मोबाइल और लैपटॉप जैसे डिवाइस से डाटा, ईमेल और अन्य जानकारियां जुटाकर विस्तृत जांच की जा रही है. सेबी को सूचना मिली थी कि, चुनिंदा कंपनियों के स्टॉक टिप्स वाले संदेशों को टेलीग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है.

सेबी ने शेयर बाजार निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिलने वाले ऐसे निवेश सुझावों/सलाह पर भरोसा न करें. निवेशकों को शेयर बाजार बाजार में दांव खेलते समय निवेश के फैसले लेने में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए. हम इससे जुड़े कई अभियान भी चला रहे हैं.

बता दें कि सेबी अधिनियम तहत, बाजार नियामक संस्था को पास प्रतिभूति बाजार से जुड़े किसी भी व्यक्ति से पुस्तकों, रजिस्टरों, दस्तावेजों सहित इलेक्ट्रॉनिक्स और डिजिटल उपकरणों की तलाशी और जब्ती करने की शक्ति देता है.

Social MediaSEBI ScamMarket Scamshare marketShare Market ScamSEBITelegram

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study