बाजार नियामक संस्था सेबी ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके घोटाला करने के आरोप में कथित रूप से शामिल संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को देश भर में आठ संस्थाओं के परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया.
यह संस्थाएं कथित तौर पर नौ टेलीग्राम चैनलों का संचालन कर रही हैं, जिनके पांच मिलियन से अधिक ग्राहक हैं. अपने ग्राहकों के लिए वे चयनित सूचीबद्ध शेयरों पर सिफारिशें कर रहे थे. जिस वजह से निवेशक उन शेयरों में सौदा करने के लिए प्रेरित हुए और उन शेयरों की वैल्यू में बढ़ोतरी हो गई.
यह भी पढ़ें: Flights Tickets: इंटरनेशनल उड़ाने शुरू होने से 40 फीसदी गिर सकते हैं फ्लाइट टिकट के दाम
इसके चलते उन कंपनियों ने अपने शेयरों को ऊंची कीमतों पर बिक्री की. सेबी ने बताया कि मामले में सात व्यक्तियों और एक कॉर्पोरेट यूनिट के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद और भावनगर, मध्य प्रदेश के नीमच समेत दिल्ली और मुंबई में कई स्थानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया.
सेबी ने कहा कि रेड के दौरान जब्त किए गए मोबाइल और लैपटॉप जैसे डिवाइस से डाटा, ईमेल और अन्य जानकारियां जुटाकर विस्तृत जांच की जा रही है. सेबी को सूचना मिली थी कि, चुनिंदा कंपनियों के स्टॉक टिप्स वाले संदेशों को टेलीग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है.
सेबी ने शेयर बाजार निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिलने वाले ऐसे निवेश सुझावों/सलाह पर भरोसा न करें. निवेशकों को शेयर बाजार बाजार में दांव खेलते समय निवेश के फैसले लेने में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए. हम इससे जुड़े कई अभियान भी चला रहे हैं.
बता दें कि सेबी अधिनियम तहत, बाजार नियामक संस्था को पास प्रतिभूति बाजार से जुड़े किसी भी व्यक्ति से पुस्तकों, रजिस्टरों, दस्तावेजों सहित इलेक्ट्रॉनिक्स और डिजिटल उपकरणों की तलाशी और जब्ती करने की शक्ति देता है.